
दिपावली त्योहार पर अमन॔ शान्तिंपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने क्षेत्र मे माहौल खराब करने वालो और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंटियो की तलाश मे जी जान से जुटने के निर्देश दिये हुए है जिसके चलते कोतवाली विकासनगर ने दो वारंटियो जिसमे से एक विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर जेल भेज दिया गौरतलब है कि पकडे गये आरोपी इस क्षेत्र मे काफी समय से अपना खौफ जमाये हुए थे जिनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र वासियो ने राहत की सांस ली और पुलिस के गिरफ्तरी की सराहन की पकडे गये आरोपीयो को 162/21 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट में व वारंटी आसिफ पुत्र इमरान निवासी – विशाल कॉलोनी डाकपत्थर मु0 अ0संख्या – 189/19 धारा – 392,411,34 आईपीसी व मु0 अ0संख्या – 190/19 धारा – 392,411,34 आईपीसी के वारंट की तामील मे गिरफ्तार किया गया

*नाम पता वारंटी*
1-HS बुरहान पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर विकासनगर देहरादून।
2-वारंटी आसिफ पुत्र इमरान निवासी – विशाल कॉलोनी डाकपत्थर विकासनगर देहरादून ।
*पुलिस टीम*
SI अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी डाकपत्थर
HC विक्रम
का0 धर्मेंद्र बिष्ट
का0तेजेंद्र सिंह
का0संदीप कुमार का0 रविंद्र कुमार

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !