
विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की डालनवाला पुलिस ने मात्र 24 घंटो मे है दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 19/01/2026 को वादी गौरव चौहान पुत्र यशवीर सिंह चौहान निवासी- 17/2 अरविन्द मार्ग निकट वैश्य नर्सिंग होम, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर आकर तहरीर दी गयी कि वो अपनी बुलेट स्टैण्डर्ड मो0सा0 नम्बर UK07DF4194 को अपने घर के बाहर खड़ा करके ऋषिकेश चले गये थे, जब वापस आये तो उनकी मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया था। प्राप्त तहरीर पर तत्काल कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0स0- 14/2026 धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 19/01/2026 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी के साथ कान्वेंट रोड पर खड़े है, जिनके पास एक बिना नम्बर प्लेट वाली काले रंग की बुलट मो0सा0 भी है तथा काफी देर से वो मजार के बगल वाली गली में खडे किसी का इंतजार कर रहें हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कॉन्वेंट रोड स्थित मजार के बगल वाली गली से मुखबिर खास की सूचना पर दोनो अभियुक्तो को चोरी की बुलेट मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों अभियुक्त चोरी की उक्त मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- यश उर्फ कुची पुत्र राजकुमार निवासी नालापानी रोड 79, नियर शमशान घाट पुल, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
2- यथार्थ कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्वर्गीय प्रवीण कुमार निवासी नालापानी चौक कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण :-*
1- बुलेट स्टैण्डर्ड मो0सा0 नम्बर UK07DF4194 रंग काला
2- एक्टिवा स्कूटी संख्या UK07FA0782 रंग सफेद (घटना में प्रयुक्त वाहन)
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी करनपुर
2- उ0नि0 जयपाल सिंह
3- हे0का0 मनोज यादव
4- हे0का0 पंकज कुमार
5- का0 पंकज मलासी

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार