January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुकान का ताला तोड कर नगदी चुराने वाले दो सगे भाई गिरफ़्तार, नशे के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम।

 

*नकबजनी 01 घटना का खुलासा कर 02 शातिर चोर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार *शत प्रतिशत माल बरामद*

*घटना का विवरण-*
दिनाक 05-12-2022 को वादी श्री पंकज गुप्ता निवासी तरला अधोइवाला रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा M D D A कॉलोनी स्थित मेरी परचून की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से नकदी लगभग 35000/ से ₹40000/रु व पैन कार्ड चोरी कर ली गई है जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 537/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रविंद्र सिंह नेगी के द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 टीम का गठन किया गया ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः* –

अभियोग के अनावरण हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा निर्देश जारी किये गये, जिस क्रम मे *श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर एव श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी देहरादून के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी रायपुर* द्वारा अज्ञात चोरो की तलाश मे टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुये पुराने चोरो का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये दिनाक 5-12-2022 समय करीब 9:00 रात्रि को दो चोर
चंदन रावत एवं रोहन रावत निवासी एमडीडीए कॉलोनी रायपुर देहरादून से मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वे स्मैक के नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की है ।अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः* –
1- *चंदन रावत पुत्र पंकज रावत निवासी एमडीडीए कॉलोनी निकट छात्रावास रायपुर देहरादून उम्र 18 वर्ष*

2- *रोहन रावत पुत्र श्री पंकज रावत निवासी एमडीडीए कॉलोनी निवासी रायपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष*

*गिरफ्तार सुदा दोनों अभियुक्त सगे भाई हैं*

*अभियुक्तगणो से* *बरामदगी का विवरणः* –
गल्ले से चुराई गई नकदी ₹40000/
वादी का पेन कार्ड

*पुलिस टीम*
1_उ0नि0 रविंद्र सिंह नेगी
2 Hc मुकेश बंगवाल
3 कानि0 मनोज
4- का0 प्रेम पवार
5- कानि0 संतोष कुमार
6- कानि0 प्रमोद कुमार

You may have missed

Share