हिमांशु गौड़(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
कोतवाली विकासनगर*। आज दिनांक 03 01 2023 को लेहमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर विकासनगर से अलग अलग दो डेथ मेमो क्रमशः 1 श्रीमती रूपा पत्नी लाखन उम्र 34 वर्ष हाल निवासी ग्राम भीमावाला कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून 02 श्री ऋषिपाल पुत्र वीर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी बाबूगढ़ विकासनगर प्राप्त हुए हैं डॉक्टर से पूछताछ करने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि विषैला पदार्थ खाने के कारण इनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए लेमन हॉस्पिटल लाया गया था यहां पर उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है मृतकों की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है।

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस