September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दो अलग अलग घटनाओ मे दो की मौत, जहर खाकर एक महिला और पुरूष ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी कारणो की तलाश मे।

हिमांशु गौड़(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

कोतवाली विकासनगर*। आज दिनांक 03 01 2023 को लेहमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर विकासनगर से अलग अलग दो डेथ मेमो क्रमशः 1 श्रीमती रूपा पत्नी लाखन उम्र 34 वर्ष हाल निवासी ग्राम भीमावाला कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून 02 श्री ऋषिपाल पुत्र वीर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी बाबूगढ़ विकासनगर प्राप्त हुए हैं डॉक्टर से पूछताछ करने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि विषैला पदार्थ खाने के कारण इनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए लेमन हॉस्पिटल लाया गया था यहां पर उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है मृतकों की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है।

You may have missed

Share