हिमांशु गौड़(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
कोतवाली विकासनगर*। आज दिनांक 03 01 2023 को लेहमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर विकासनगर से अलग अलग दो डेथ मेमो क्रमशः 1 श्रीमती रूपा पत्नी लाखन उम्र 34 वर्ष हाल निवासी ग्राम भीमावाला कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून 02 श्री ऋषिपाल पुत्र वीर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी बाबूगढ़ विकासनगर प्राप्त हुए हैं डॉक्टर से पूछताछ करने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि विषैला पदार्थ खाने के कारण इनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए लेमन हॉस्पिटल लाया गया था यहां पर उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है मृतकों की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है।

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !