August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गाडी को रास्ता ना देने पर भिडे जियारत मे आये दो गुट, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 मे कार्यवाई कर सिखाया मर्यादा मे रहना।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 19.04.24 को ग्राम कोटा मुरादनगर थाना कलियर में आपस में वाहनों को रास्ता देने के संबंध में दोनों पक्षों के विवाद हुआ जिसकी सूचना थाने को प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त दोनों मरने मारने पर उतारू रहे। संज्ञेय अपराध रोकने के लिए पांच जन को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी हिरासत में लिया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*विवरण आरोपित-*
पार्टी 1

01 नदीम पुत्र समीम
02. आस मोहम्मद पुत्र समीम
03. साहिल पुत्र मुस्तकीम समस्त निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

पार्टी 2

01. गुलजार पुत्र नूर हसन
02. नसीम पुत्र बशीर निवासी गण ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
01. Si विनोद कुमार गोला
02. Hc भीम
03. का0 अजय काला

You may have missed

Share