राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 19.04.24 को ग्राम कोटा मुरादनगर थाना कलियर में आपस में वाहनों को रास्ता देने के संबंध में दोनों पक्षों के विवाद हुआ जिसकी सूचना थाने को प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त दोनों मरने मारने पर उतारू रहे। संज्ञेय अपराध रोकने के लिए पांच जन को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी हिरासत में लिया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*विवरण आरोपित-*
पार्टी 1
01 नदीम पुत्र समीम
02. आस मोहम्मद पुत्र समीम
03. साहिल पुत्र मुस्तकीम समस्त निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
पार्टी 2
01. गुलजार पुत्र नूर हसन
02. नसीम पुत्र बशीर निवासी गण ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
01. Si विनोद कुमार गोला
02. Hc भीम
03. का0 अजय काला
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद