August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को अर्पित किये श्रद्धा सुमन

रिपोर्ट =राजीव शात्री बहादराबाद

कलक्ट्रेट सभगार में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्र भारत रत्न स्व0 लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार तिवारी एवं उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने याद करते हुए उनके चित्रों पर पुष्प एवं माल्यर्पण करते हुए उन्हें शत शत नमन किया।इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन, देश को आजाद कराने में उनका योगदान, स्वदेशी आन्दोलन, डांडी यात्रा, भारत छोड़ो आन्दोलन आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा बताया गया, सत्य और अहिंसा का मार्ग आज भी प्रासंगिक है।साथ ही भारत रत्न पूर्व प्लाधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के देश के प्रति समर्पण, दूर दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए जय जवान जय किसान के नारे की सार्थकता को बताया उन्होने कहा कि शास्त्री जी के सेवा काल को स्वर्णिम युग कहने मे कोई अतिशयोक्ति नही होगी शास्त्री जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1965 में भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ जिसमें शास्त्री जी ने विषम परिस्थितियों में देश को संभाले रखा था इस अवसर पर आनन्दमयी सेवा सदन, हरिद्वार की अध्यापिका वन्दना शर्मा एवं छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, दे दी हमें आजादी खड्ग बिना ढाल आदि कर्णप्रिय भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री पुष्कर सिंह टोलिया, श्री नवल किशोर शर्मा, वीरेंद्र दत्त शर्मा सहित उपस्थित सभी कार्मिकों एवं आगन्तुकों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

You may have missed

Share