September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ड्रोन से दवाई भेजने का ट्रायल हुआ सफल , ड्रोन ने एम्स से लेकर यमकेश्वर के ग्राम जुड़ा में पहुचाई टीबी की दवाई। देखे ड्रोन लैंड का विडियो।

शिवाली पत्रकार (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक डा0 मीनू सिंह के सुपरविजन में टेलिमेडिसीन के अन्तर्गत प्रायोजित कार्यक्रम के तहत ड्रोन द्वारा आज टीबी रोग की दवाईयां पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम जुड़ा में पहुंचायी गई।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 रमेश कुंवर ने बताया कि एम्स द्वारा प्रायोजित यह ट्रायल सफल रहा और आगे इस कार्य को धरातल पर लाते हुए ड्रोन से दवायें भेजने का कार्य किया जायेगा।आकस्मिक स्थिति में यह योजना दुर्गम क्षेत्रों के लिये वरदान साबित होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने इस ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बेहतर सेवायें पहुंचाने के उद्देश्य से नवीनतम प्रयोग कर रही है

You may have missed

Share