विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को सुबह 02:45 के लगभग एक व्यक्ति अभिषेक सहगल उम्र 42 वर्ष पुत्र किशन लाल सहगल निवासी शक्ति विहार माजरा अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था, ट्रांसपोर्ट नगर के पास MDDA फ्लैट्स के सामने उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से प्रकाश दीप अस्पताल माजरा देहरादून ले जाया गयाl जहाँ उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति अभिषेक सहगल की मृत्यु हो गई। एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अस्पताल में पहुंचकर युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर से वार्ता कर म्रत्यु के कारणों की जानकारी ली गयी। प्राथमिक जांच में अभिषेक सहगल द्वारा गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के एक्सीडेंट के समय कही फसने तथा उससे मृतक अभिषेक की श्वास नली कटना तथा उससे अत्यधिक रक्त बहने के कारण म्रत्यु होना प्रकाश में आया है। चिकित्सकों द्वारा भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की गई तथा नायलॉन का धागा घाव में अंदर फॅसा होना बतायाl पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई l
जांच के दौरान पुलिस को मृतक की स्कूटी के डिवाइडर का टकराने की भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है। मौके पर मृतक की क्षतिग्रस्त स्कूटी तथा चश्मदीद गवाहों द्वारा भी घटना के बारे में पुष्टि की गई l मृतक ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करता था।
More Stories
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारी अब्दुल रहमान को किया गिरफ्तार,पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से करीब 32 किलो अवैध डोढ़ा पावडर किया बरामद !
इस बार रक्षाबंधन पर बाजार में आकर्षक ईको फ्रेंडली सीड राखियों की मच रही धूम,पर्यावरण अनुकूल बीज से तैयार हो रही राखी, तुलसी, अपराजिता, बेल एवं अन्य सुगंध हर्बल प्लांट के सीड से बनी है, बीज राखियां,रक्षाबंधन के मौके पर सीडीओ ने स्कूली बच्चों सीड से बनी राखियां देकर सेव एनवायरनमेंट का दिया संदेश !