August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

यात्रीयो से भरी बस मे लगी आग,गुजरात से आये थे पर्यटक

गुजरात से उत्तराखंड घुमने आये यात्रीयो की जान उस वक्त मुसीबत मे फस गई जब उनकी बस मे आग लग गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के कुछ यात्रीयो से भरी बस दिल्ली से यमुनोत्री के लिए चली मगर विकासनगर के पास कटा पत्थर के पास बस मे अचानक आग लग गई जिसके चलते यात्रियो मे हडबडी मच गई तभी कीसी ने विकासनगर पुलिस को सूचना दे दी हालात को समझते हुए विकासनगर कोतवाली की हर्बटपुर चौकी इंचार्ज फायर सर्विस को लेकर मौके पर पहुचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया, बस मे प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है,यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई, और जली हुई बस को सडक से हटा कर यातायात सुचारू किया गया।बस में कुल 28 लोग(21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक )सवार थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल वापस रवाना किया गया।

पुलिस टीम*
अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर
का0धर्मेंद्र
का0अंदीप
PRD गुलाब सिंह
फायर चालक 1-आकाश
फायर मेन अनिल सिंह

You may have missed

Share