आँचल डेरी के पूर्व लैब प्रभारी की पत्नी अंजना कौर ने आज **एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड** पर अपनी भूख हड़ताल के चौथे दिन मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुग्ध संघ प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज करने पर गहरी नाराजगी जताई उन्होंने बताया की उनके पति द्वारा भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण और दूध की गुणवत्ता और मिलावट पर सवाल उठाने के कारण बेवजह स्थानांतरित किया गया है साथ ही उनको जातिगत भेदभाव:अनुसूचित जाति आरक्षित पद पर होने के बावजूद बार-बार दूरस्थ केंद्रों पर भेजा जाता है इतना ही नहीं उनके पति को गंभीर धमकियाँ:सेवानिवृत्ति से पहले नौकरी से हटाने और जानलेवा धमकियाँ दी जा रही है
*सार्वजनिक स्वास्थ्य से खिलवाड़:*
उन्होंने कहा की दुग्ध संघ में मिलावट और घटिया गुणवत्ता वाले दूध की आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते आँचल का दूध स्तेमाल करने वालो के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपील की कि उनके पति राजीव और कुमार को तुरंत मूल पद पर बहाल किया जाए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और इस मामले की जाँच के लिए स्वतंत्र जाँच समिति का गठन किया जाए !
More Stories
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,
जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी का उठाया मामला, दलाली के चक्कर में पुल की एप्रोच रोड को ही भूलने का लगाया आरोप, मुद्दा उठने के बाद मुख्य सचिव ने फिर दिये कार्यवाही के निर्देश !
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर थत्यूड़ पुलिस ने इंटर कालेज मे लगायी पाठशाला, मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम यातायात और महिला अपराध की जानकारी देकर किया जागरूक !