July 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आँचल डेरी मे भ्रष्टाचार के खिलाफ कर्मचारियों की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन,

आँचल डेरी के पूर्व लैब प्रभारी की पत्नी अंजना कौर ने आज **एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड** पर अपनी भूख हड़ताल के चौथे दिन मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुग्ध संघ प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज करने पर गहरी नाराजगी जताई उन्होंने बताया की उनके पति द्वारा भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण और दूध की गुणवत्ता और मिलावट पर सवाल उठाने के कारण बेवजह स्थानांतरित किया गया है साथ ही उनको जातिगत भेदभाव:अनुसूचित जाति आरक्षित पद पर होने के बावजूद बार-बार दूरस्थ केंद्रों पर भेजा जाता है इतना ही नहीं उनके पति को गंभीर धमकियाँ:सेवानिवृत्ति से पहले नौकरी से हटाने और जानलेवा धमकियाँ दी जा रही है

*सार्वजनिक स्वास्थ्य से खिलवाड़:*

उन्होंने कहा की दुग्ध संघ में मिलावट और घटिया गुणवत्ता वाले दूध की आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते आँचल का दूध स्तेमाल करने वालो के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपील की कि उनके पति राजीव और कुमार को तुरंत मूल पद पर बहाल किया जाए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और इस मामले की जाँच के लिए स्वतंत्र जाँच समिति का गठन किया जाए !

You may have missed

Share