January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड के हरिद्वार में राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत हेतु श्री श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा किया शर्बत वितरण।

उत्तराखंड के हरिद्वार में राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत हेतु श्री श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा किया शर्बत वितरण…….

हरिद्वार: इस भीषण गर्मी में श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा रामलीला चौराहे पर शीतल शर्बत वितरण का पुनीत कार्य किया गया। इस समय गर्मी अपने चरम सीमा पर हैं।लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है,ऐसे में श्री रामलीला समिति के सदस्यों एवं कलाकारों की ओर से रामलीला चौराहे पर टैन्ट लगाकर शीतल एवं ठंडे शर्बत का वितरण किया गया।

भरी दोपहरी में इस तपती धूप में राहगीरों को यदि ठंडा व शीतल शर्बत या जल मिल जाये तो यह उनके लिए अमृत के समान होता है।राहगीरों ने शर्बत पीकर युवाओं की सराहना की और आगे भी इस पुनीत कार्य को जारी रखने की अपील की।

शर्बत वितरण के इस पुनीत कार्य में समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,नरेन्द्र अधिकारी,राकेश चक्रपाणि,श्री मति सुरेखा शर्मा,आशुतोष चक्रपाणी,बृज मोहन मिश्रा,पंकज अधिकारी,नितिन अधिकारी,नितिन खेड़ेवाले, शिवांकर चक्रपाणी, दीपांकर चक्रपाणी,शोभित खेड़ेवाले,उदित वशिष्ठ,गौरव चक्रपाणी, सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,आलोक चौहान,तन्मय सरदार ,देवांश अधिकारी, विशाल अधिकारी,हर्षित अधिकारी,अपूर्व अधिकारी,गोविंद मल्ल,सिद्धार्थ अधिकारी,राजपाल चौहान,अभय वशिष्ठ,संजीव वर्मा,देवराज,दीपक सैनी,कृष्णा सीखोल,अनुज सीखोल,विश्वम आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share