राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार)कोटद्वार
“ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने तथा बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देने हेतु को जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा (नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति पुलिस टीम द्वारा जनपद में ऐसे बच्चे जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और शिक्षा से वंचित रह रहे हैं या स्कूल से ड्रॉप-आउट कर भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी जैसे कार्यों में लगे है उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए ऐसे बच्चों का चिह्नीकरण कर सकूलों में बच्चों के एडमिशन कराये जाने सम्बन्धी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा महिला उपनिरीक्षक सुमनलता के नेतृत्व में ऐसे 10 बच्चों का दाखिला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयरामपुर दुगड्डा में कराया गया है यह बच्चे स्कूल को छोड़कर मजदूरी, भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी जैसे कार्य कर रहे थे। इन सभी बच्चों के परिजन शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं थे जिन्हें ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों का स्कूलों में दाखिला कर उनके भविष्य उज्जवल करने हेतु प्रेरित किया गया था। शिक्षा से वंचित रहने वाले ऐसे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर बच्चों के उज्जवल भविष्य को साकार करने हेतु पौड़ी पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
*पुलिस टीम*
1. महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2. महिला आरक्षी विद्या मेहता
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!