राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र मे रहने वाली महिला होमगार्ड से बेटे के रेप के बाद युवती का कत्ल देने के मामले में फंसने के नाम पर एक लाख की रकम ठगने का मामला सामने आया है लेकिन हकीकत सामने आने के बाद महिला होमगार्ड ने साइबर ठग के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु गार्डन में महिला होमगार्ड अनिता वर्मा रहती है। उनका बेटा शहर से बाहर रहता है। आरोप है कि उसे व्हाटसप कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने बताया कि उसके बेटे ने रेप के बाद एक युवती की हत्या कर दी है।कॉल पर इंस्पेक्टर की डीपी लगी थी उससे कहा गया कि बेटे की कोई गलती नहीं है। उसका बेटा इस मामले से निकल सकता है।
आरोप है कि उस पर दबाव बनाकर बेटे को छोड़ देने के नाम पर एक लाख की रकम ऑन लाइन ले ली गई। कुछ देर बाद उसने जब अपने बेटे से बातचीत की तब उसने खुद को ठीक होने की जानकारी दी। मामला सामने आने पर उसने कनखल थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात आरोपी मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री