राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र मे रहने वाली महिला होमगार्ड से बेटे के रेप के बाद युवती का कत्ल देने के मामले में फंसने के नाम पर एक लाख की रकम ठगने का मामला सामने आया है लेकिन हकीकत सामने आने के बाद महिला होमगार्ड ने साइबर ठग के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु गार्डन में महिला होमगार्ड अनिता वर्मा रहती है। उनका बेटा शहर से बाहर रहता है। आरोप है कि उसे व्हाटसप कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने बताया कि उसके बेटे ने रेप के बाद एक युवती की हत्या कर दी है।कॉल पर इंस्पेक्टर की डीपी लगी थी उससे कहा गया कि बेटे की कोई गलती नहीं है। उसका बेटा इस मामले से निकल सकता है।
आरोप है कि उस पर दबाव बनाकर बेटे को छोड़ देने के नाम पर एक लाख की रकम ऑन लाइन ले ली गई। कुछ देर बाद उसने जब अपने बेटे से बातचीत की तब उसने खुद को ठीक होने की जानकारी दी। मामला सामने आने पर उसने कनखल थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात आरोपी मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,