January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Facilities at Prithvi Nath Mahadev Mandir

डेंगू का डंक तोडने को प्रथ्वी नाथ सेवा दल उतरा मैदान मे,सरकारी डॉक्टरो द्वारा मरीजो की जांच के बाद होम्योपैथिक दवाई का करेगे निशुल्क वितरण।

डेंगू के डंक से राजधांनी देहरादून मे शायद ही कोई घर अछूता रहा होगा डेगू ने सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालो मे मरीजो की भरमार हो रही है एक एक बैंड के लिए तीमारदार मरीजो को लेकर इस अस्पताल से उस अस्पताल के चक्कर लगा रहे है भले ही सरकार ने लाख सख्ती और पैनी नजर बना रक्खी हो लेकिन डेंगू का डंक अभी भी अपनी पूरी दहशत कायम किये हुए है ऐसे मे प्रथ्वी नाथ सेवा दल ने एक सराहनीय पहल की है जिसमे डेंगू की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक दवा वितरण कैम्प: दिनांक 24 सिंतबर 2023 दिन रविवार को प्रात:10:00 बजे से 12:00 बजे तक श्री पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर सहारनपुर चौक पर किया जा रहा है जिसमे देहरादून में वायरल फीवर व डेंगू की महामारी से बचाव हेतू सरकारी डाक्टर्स द्वारा निःशुल्क होम्योपैथी दवा वितरण किया जायेगा प्रथ्वी नाथ सेवा दल ने सभी नागरिको से विनम्र अपील की है कि शहरवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस कैम्प का लाभ उठाए सेवा दल के संजय गर्ग ने बताया कि इस शिविर मे जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी देहरादून अपने अनुभवी डाक्टरो को भेजकर मरीजो की उचित जांच कर निशुल्क दवाई उपलब्ध करायेगे।

You may have missed

Share