

आज कल शार्ट विडियो बनाने वालो के लिए ऐक से एक प्लेटफार्म है लेकिन tiki ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है TIKI जिस पर देहरादून की ही रहने वाली मून फैमिली जिसके शार्ट विडियो ने TIKI पर अच्छे फालोवर तो जुटाये साथ ही समाज के हाशिये पर रहने वाली लडकिया और महिलाओ के मनोरंजन हेतु मून पारुल,रूची,सोनिका,आयुष ,मुकुल, संतोष और रेहान ने आज पार्क रोड पर स्थित अखिल भारतीय महिला आश्रम मे जाकर वहा निवास कर रही बालिका के संग दिन भर योगा, बैडमिंटन, खेलकूद उनके आज को एक यादगार दिन बना दिया बच्चो के साथ साथ वहा पर रह रही बुजुर्ग महिलाओ के साथ भी इस ग्रूप ने समय बिताया दिन का खाना वैज बिरियानी और केले जो TIKI स्टार मून अपने साथ लेकर गये थे मिल बाट कर खाया इस पल को जीने के बाद वहा निवास रही रही बालिकाओ और बुजुर्ग महिलाओ के साथ-साथ आश्रम की सचिव श्रीमति रेखा अग्रवाल ने इस ग्रूप को भरे मन से ढेरो आशीष के साथ विदा किया

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस