आज कल शार्ट विडियो बनाने वालो के लिए ऐक से एक प्लेटफार्म है लेकिन tiki ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है TIKI जिस पर देहरादून की ही रहने वाली मून फैमिली जिसके शार्ट विडियो ने TIKI पर अच्छे फालोवर तो जुटाये साथ ही समाज के हाशिये पर रहने वाली लडकिया और महिलाओ के मनोरंजन हेतु मून पारुल,रूची,सोनिका,आयुष ,मुकुल, संतोष और रेहान ने आज पार्क रोड पर स्थित अखिल भारतीय महिला आश्रम मे जाकर वहा निवास कर रही बालिका के संग दिन भर योगा, बैडमिंटन, खेलकूद उनके आज को एक यादगार दिन बना दिया बच्चो के साथ साथ वहा पर रह रही बुजुर्ग महिलाओ के साथ भी इस ग्रूप ने समय बिताया दिन का खाना वैज बिरियानी और केले जो TIKI स्टार मून अपने साथ लेकर गये थे मिल बाट कर खाया इस पल को जीने के बाद वहा निवास रही रही बालिकाओ और बुजुर्ग महिलाओ के साथ-साथ आश्रम की सचिव श्रीमति रेखा अग्रवाल ने इस ग्रूप को भरे मन से ढेरो आशीष के साथ विदा किया
More Stories
महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय बेसमेंट में जलभराव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, सचिव ने त्वरित जांच के निर्देश दिए,जलभराव पर सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिवस में रिपोर्ट तलब की !
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी