January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Tkki की मून फैमिली ने महिला आश्रम मे बिखेरी रोशनी

आज कल शार्ट विडियो बनाने वालो के लिए ऐक से एक प्लेटफार्म है लेकिन tiki ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है TIKI जिस पर देहरादून की ही रहने वाली मून फैमिली जिसके शार्ट विडियो ने TIKI पर अच्छे फालोवर तो जुटाये साथ ही समाज के हाशिये पर रहने वाली लडकिया और महिलाओ के मनोरंजन हेतु मून पारुल,रूची,सोनिका,आयुष ,मुकुल, संतोष और रेहान ने आज पार्क रोड पर स्थित अखिल भारतीय महिला आश्रम मे जाकर वहा निवास कर रही बालिका के संग दिन भर योगा, बैडमिंटन, खेलकूद उनके आज को एक यादगार दिन बना दिया बच्चो के साथ साथ वहा पर रह रही बुजुर्ग महिलाओ के साथ भी इस ग्रूप ने समय बिताया दिन का खाना वैज बिरियानी और केले जो TIKI स्टार मून अपने साथ लेकर गये थे मिल बाट कर खाया इस पल को जीने के बाद वहा निवास रही रही बालिकाओ और बुजुर्ग महिलाओ के साथ-साथ आश्रम की सचिव श्रीमति रेखा अग्रवाल ने इस ग्रूप को भरे मन से ढेरो आशीष के साथ विदा किया

You may have missed

Share