January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दिल्ली से सहस्त्रधारा घुमने आये तीन पर्यटक नदी मे बहे,दो लोगो की डुबकर दर्दनाक मौत एक को पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाया।

आज दिनांक: 01-08-24 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर 02 युवक नदी में बह गये हैं। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तथा एस०डी०आर०एफ० की टीम मौके पर पहुँची तथा नदी में बहे युवकों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया गया। घटना स्थल से 300 से 400 मीटर आगे पुलिस टीम द्वारा नदी में बहे दोनो युवकों के शव बरामद किये गये, जिनकी शिनाख्त 1- इंद्रपाल पुत्र राम सुख निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली उम्र 35 वर्ष 2-भूपिंदर राणा पुत्र लालसिंह राणा निवासी अमन विहार, सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र 36 वर्ष के रूप मे हुई।

घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो युवक अपने अन्य मित्रों के साथ दिल्ली से देहरादून घूमने के लिये आये थे तथा आज सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान उनके से एक युवक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया, जिसे बचाने के लिये उसके दो अन्य साथियों ने नदी में छलांग लगा दी, परन्तु नदी का बहाव तेज होने के कारण उनमें से 02 युवक नदी के तेज बहाव में बह गये तथा 01 युवक को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा नदी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस द्वारा दोनो मृतकों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु शवों को मोर्चरी भिजवाया गया है। शेष कार्यवाही प्रचलित है।

*विवरण मृतक:*
1- इंद्रपाल पुत्र राम सुख निवासी- सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र 35 वर्ष
2-भूपिंदर राणा पुत्र लालसिंह राणा निवासी अमन विहार, सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र 36 वर्ष।

*विवरण घायल:-*

मनोज पुत्र हरिशचंद्र निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली

You may have missed

Share