मुज़फ्फरनगर की थाना शाहपुर पुलिस ने एक आदमी का जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया है पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 गाडी तथा 01 उस्तरा बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा थानाध्यक्ष शाहपुर के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 27.08.2025 को वादी द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरे गांव के कुछ लोगों द्वारा जिनके साथ मेरा उठना-बैठना था नें पिछले तीन साल में योजनाबद्ध तरीके से साजिश कर जबरदस्ती मेरा खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया तथा धोखाधडी कर मेरा ट्रैक्टर, एक अर्टिगा गाडी, 100 गज का प्लाट अपने नाम करा लिया गया साथ ही 50 लाख रूपये की मेरी जमीन अपने नाम करा ली तथा 01 करोड से अधिक कीमत की जमीन बिकवाकर उसके पैसे भी हडप लिये गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 248/2025 धारा 61(2)/125(b)/118(2)/119(1)/318(4)/351(3)/127(7)/109(1) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना शाहपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.08.2025 को उक्त अभियोग में नामजद 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 कार व 01 उस्तरा (खतना की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1-* यामीन पुत्र उमरदीन, निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, हाल पता ग्राम सांझक थाना शाहपुर, मुजफ्फऱनगर उम्र करीब 42 वर्ष।
*2-* गुलजार पुत्र उमरदीन, निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, हाल पता ग्राम सांझक थाना शाहपुर, मुजफ्फऱनगर उम्र करीब 29 वर्ष।
*3-* इकराम पुत्र चूना निवासी अलीपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता मिमलाना रोड कोतवाली नगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 30 वर्ष।
*4-* हाफिज शहनवाज पुत्र सलीमुद्दीन निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 59 वर्ष।
*5-* नाई मुर्शीद पुत्र नवाब निवासी बुढीना खुर्द थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 35 वर्ष।
01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
*बरामदगी का विवरण-*
-एक गाडी मारूती अर्टीगा नम्बर UP12CT7101 (पीडित से धोखाधडी कर हडपी गई)
-01 महेन्द्रा अर्जुन ट्रैक्टर
-एक उस्तरा (घटना में प्रयुक्त)
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 248/2025 धारा 61(2)/125(b)/118(2)/119(1)/318(4)/351(3)/127(7)/109(1) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष मोहित चौधरी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. वरि0उ0नि0 अतेन्द्र सिंह तेवतिया थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 अशोक भारद्वाज थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 कुलदीप परिहार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
6. का0 1710 रोहताश शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
7. का0 487 प्रशान्त चौधरी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
8. का0 870 अनिल नागर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त