July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साथियो संग सहत्रधारा घुमने आये युवक की नदी मे बहने से मौत , पुलिस के डर से साथी कपडे सौप कर हुये गायब

सहस्त्रधारा मे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नदी में बह गया सूचना पर तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी आईटी पार्क मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों की मदद से बहते व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला, उक्त व्यक्ति के बारे में आस-पड़ोस के लोगों से पहचान के संबंध में पूछताछ की गई तो किसी ने कोई जानकारी नही दे पाये जिसकी शिनाख्त की जा रही है उक्त व्यक्ति की दाहिने हाथ में सुशील नाम गुदा है प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो ये तीन लोग सहत्रधारा घुमने आये थे जिनमे से एक नहाते हुु नदी के बहाव मे बह गया था स्थानीय लोगो की माने तो मृतक के साथियो ने एक पन्नी मे पैक कुछ कपडे वगैरह भी पुलिस को सौपे थे जिसके बाद पुलिस ने 108 को कॉल कर बुलाया था और मृतक व्यक्ति हो रहे व्यक्ति को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा था । अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया पंचायत नामा की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

You may have missed

Share