November 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

काली सेना का अविस्मरणीय और साहसिक प्रयास, 6 किलोमीटर दूर पैदल जाकर आपदा प्रभावित लोगो को राशन किया वितरित, ग्रामीणों ने बोला हमें सब ने बिसराया काली सेना ने हमें गले लगाया !

Oplus_16908288

 

जहां एक तरफ सरकार और विभाग आपदा ग्रस्त क्षेत्रों मे मदद के लाख दवे कर रहे हो लेकिन धरातल पर इन दावो की धज़्ज़ीया स्थानीय निवासी खुले आम उड़ा रहे है लेकिन कुछ समाज सेवी डाल या ये कहे की कुछ संघठन अपने दम पर इन आपदा से पीड़ित लोगो की मदद करने मे बाज़ी मार रहे है ऐसा हीं एक संघठन है काली सेना जिसके कार्यकर्ता इस आपदा की घड़ी मे राजधानी से करीब 18 से 20 किलोमीटर ऊपर घंतु का शेरा जहां बीती 15 तारीख को भयानक जल प्रलय मे अपना सब कुछ खो चुके पीड़ितों के लिए अपने कंधो पर रख कर PPCL से भी 6 किलोमीटर ऊपर घंन्तु का सेरा में बिना किसी सरकारी मदद के राहत सामग्री पहुंचाई, आपदा से ग्रस्त स्थानीय लोग जहां शासन प्रशासन के भरोसे बैठे हुए थे ‘ परंतु अभी तक शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली, ऐसे में काली सेना का इस तरह से घर-घर जाकर लोगों की मदद करना, बहुत बड़ी बात है ऐसी मुसीबत की घड़ी मे काली सेना के कार्यकर्ताओ का यह प्रयास कही ना कही सरकार और प्रसासन के दावो की पोल खोल रहा है !

You may have missed

Share