
जहां एक तरफ सरकार और विभाग आपदा ग्रस्त क्षेत्रों मे मदद के लाख दवे कर रहे हो लेकिन धरातल पर इन दावो की धज़्ज़ीया स्थानीय निवासी खुले आम उड़ा रहे है लेकिन कुछ समाज सेवी डाल या ये कहे की कुछ संघठन अपने दम पर इन आपदा से पीड़ित लोगो की मदद करने मे बाज़ी मार रहे है ऐसा हीं एक संघठन है काली सेना जिसके कार्यकर्ता इस आपदा की घड़ी मे राजधानी से करीब 18 से 20 किलोमीटर ऊपर घंतु का शेरा जहां बीती 15 तारीख को भयानक जल प्रलय मे अपना सब कुछ खो चुके पीड़ितों के लिए अपने कंधो पर रख कर PPCL से भी 6 किलोमीटर ऊपर घंन्तु का सेरा में बिना किसी सरकारी मदद के राहत सामग्री पहुंचाई, आपदा से ग्रस्त स्थानीय लोग जहां शासन प्रशासन के भरोसे बैठे हुए थे ‘ परंतु अभी तक शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली, ऐसे में काली सेना का इस तरह से घर-घर जाकर लोगों की मदद करना, बहुत बड़ी बात है ऐसी मुसीबत की घड़ी मे काली सेना के कार्यकर्ताओ का यह प्रयास कही ना कही सरकार और प्रसासन के दावो की पोल खोल रहा है !

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना