August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चोरी के ट्रक सहित दो गिरप्तार ,सीमा पार करने की फिरक मे थे आरोपी

यशपाल सिंह निवासी नई सब्जी मण्डी निरंजनपुर, थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा चौकी बाजार थाना पटेलनगर आकर सूचना अंकित कराई की उन्होंने अपना वाहन संख्या Uk07CB2338 Ashok Leyland रात्रि के समय अपने घर के बाहर खड़ा किया था, जिसको किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 591/22 धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी सदर को घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं चोरों के जाने के रास्ते को वेरीफाई किया गया। अभियुक्त की तलाश करते हुए दिनांक 30/08/22 को पुलिस टीम द्वारा आशारोडी़ बैरियर से पहले दो अभियुक्तगणों 1- इरफान पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम बुडगरा थाना किरतपुर जिला बिजनौर यूपी उम्र -20 वर्ष, 2-रिसालत पुत्र मौहम्मद आजम निवासी ग्राम बुडगरा थाना किरतपुर जिला बिजनौर यूपी उम्र -19 वर्ष को आशारोडी़ क्षेत्र से चोरी गये वाहन Uk07CB2338 Ashok Leyland सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*

1- इरफान पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम बुडगरा, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र -20 वर्ष
2- रियासत पुत्र मौहम्मद आजम निवासी ग्राम बुडगरा, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र -19 वर्ष

You may have missed

Share