December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सेलाकुई मंदिर मे हुई चोरी , कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की मुस्तदी से मंदिर मे हुई चोरी का मंदिर प्रबंधन को पता लगने से पहले ही अभियुक्त दान पात्र से चोरी की गई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण मंदिर सेलाकुई मे दानपात्र को तोड कर उसमे मौजूद सारी नगदी चोरी कर के जा ही रहा था कि गस्त कर रही चीता पुलिस को देख कर झाडियो मे छिप गया लेकिन माखन चोर जो जग मे चित चोर के नाम से विख्यात है उसका धन चुराने वाला कहा आश्रय पा सकता था सो चीता पुलिस की टार्च झाडीयो मे हुई सरसराहट की वजह से आँन हो गई जिसके चलते राधा कृष्ण मन्दिर मे चोरी करने वाला शातिर चोर जाबिद पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक आलानकब बरामद हुआ सख्ती से जब भागने का कारण पूछा तो पता चला कि जाबिद तो भगवान के घर को ही लूट कर छिप रहा था जो पास मे ही राधाकृष्ण मन्दिर के नाम से विख्यात है अभियुक्त की निशादेही पर मन्दिर के पीछे झाडियों से एक लोहे का दान पात्र जिसके अन्दर से 1618/- रुपये नगद बरामद किये गये मन्दिर चोरी की घटना से मन्दिर समिती के अध्यक्ष डा0 हिमांशू गुप्ता पुत्र डा0 नरेन्द्र गुप्ता निवासी जमनपुर सेलाकुई कत सूचना देकर मौके पर बुलाया गया मन्दिर का मौका मुआयना कर डा0 हिमांशू गुप्ता की लिखित तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा नशे का आदी है अभियुक्त पूर्व मे थाना बसंतबिहार व पटेलनगर से चोरी की घटनाओ मे जेल जा चुका है तथा सजायाफ्ता है! उसके द्वारा मंदिर के अंदर जाकर आलानकब से मन्दिर का ताला तोड कर दानपात्र व नगदी चोरी की गयी जिसमे अभियुक्त को रात्रि गस्ती टीम द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार किया गया!

*1- जाविद पुत्र निजामुद्दीन निवासी घिसरपडी मेहूवाला थाना बसंत बिहार जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष*

*बरामदगी माल का विवरण*

1- *(एक हजार छ:सौ रुपये )*

*2-मन्दिर दानपात्र*

*अनावरण करता पुलिस टीम*

*1-हे0का0 पवन कुमार*

*2- आरक्षी बीर सिंह*

*3-आरक्षी मुन्ना थाना सेलाकुई देहरादून*

You may have missed

Share