
पुलिस की मुस्तदी से मंदिर मे हुई चोरी का मंदिर प्रबंधन को पता लगने से पहले ही अभियुक्त दान पात्र से चोरी की गई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण मंदिर सेलाकुई मे दानपात्र को तोड कर उसमे मौजूद सारी नगदी चोरी कर के जा ही रहा था कि गस्त कर रही चीता पुलिस को देख कर झाडियो मे छिप गया लेकिन माखन चोर जो जग मे चित चोर के नाम से विख्यात है उसका धन चुराने वाला कहा आश्रय पा सकता था सो चीता पुलिस की टार्च झाडीयो मे हुई सरसराहट की वजह से आँन हो गई जिसके चलते राधा कृष्ण मन्दिर मे चोरी करने वाला शातिर चोर जाबिद पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक आलानकब बरामद हुआ सख्ती से जब भागने का कारण पूछा तो पता चला कि जाबिद तो भगवान के घर को ही लूट कर छिप रहा था जो पास मे ही राधाकृष्ण मन्दिर के नाम से विख्यात है अभियुक्त की निशादेही पर मन्दिर के पीछे झाडियों से एक लोहे का दान पात्र जिसके अन्दर से 1618/- रुपये नगद बरामद किये गये मन्दिर चोरी की घटना से मन्दिर समिती के अध्यक्ष डा0 हिमांशू गुप्ता पुत्र डा0 नरेन्द्र गुप्ता निवासी जमनपुर सेलाकुई कत सूचना देकर मौके पर बुलाया गया मन्दिर का मौका मुआयना कर डा0 हिमांशू गुप्ता की लिखित तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा नशे का आदी है अभियुक्त पूर्व मे थाना बसंतबिहार व पटेलनगर से चोरी की घटनाओ मे जेल जा चुका है तथा सजायाफ्ता है! उसके द्वारा मंदिर के अंदर जाकर आलानकब से मन्दिर का ताला तोड कर दानपात्र व नगदी चोरी की गयी जिसमे अभियुक्त को रात्रि गस्ती टीम द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार किया गया!
*1- जाविद पुत्र निजामुद्दीन निवासी घिसरपडी मेहूवाला थाना बसंत बिहार जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष*
*बरामदगी माल का विवरण*
1- *(एक हजार छ:सौ रुपये )*
*2-मन्दिर दानपात्र*
*अनावरण करता पुलिस टीम*
*1-हे0का0 पवन कुमार*
*2- आरक्षी बीर सिंह*
*3-आरक्षी मुन्ना थाना सेलाकुई देहरादून*

More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !