देहरादून। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण परिसर में ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने समस्त कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी की हौसलाअफजाई की। इसके बाद, परेड मैदान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए जहां सूचना विभाग कि झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपाध्यक्ष एवं सूचना महानिदेशक को यह पुरस्कार प्रदान किया।
परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल पर आधारित सूचना विभाग द्वारा झांकी तैयार की गई थी। इस झांकी में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और उत्तराखंड के पारंपरिक खेल मलखंब को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत उपाध्यक्ष ने सूचना विभाग की झांकी तैयार करने वाले श्रमिकों/कार्मिकों से भेंट की और उनका भी उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले एमडीडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको सामूहिक रूप से देहरादून शहर के विकास हेतु कार्य करना है। उन्होंने कहा कि शहर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लेकर हरित दून एवं सौन्दर्यकरण की दिशा में तेजी से कार्य करना है।
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास