July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नहीं रुक रहा आपरेशन सिंदूर की सफलता का जलूस ,लक्ष्मण चौक मे तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन !

पहलगाम मे कायराना आंतकवादी हमले के बाद आपरेशन सिंदूर द्वारा आतंकियों पर की गई कार्यवाई की सफलता और भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य,साहस और पराक्रम के सम्मान में लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी द्वारा लक्ष्मण चौक में रविवार को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा लक्ष्मण चौक के हिन्दु नेशनल इंटर कॉलेज से शुरु होकर पुरे लक्ष्मण चौक होते हुए आर्य समाज मंदिर पर खत्म हुई। 

तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के युवाओं, प्रबुद्धजन और नारी शक्ति ने भारत माता की जयघोष का नारा लगाते हुए देशभक्ति धुन पर हाथों में तिरंगा लिए सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही। 

इस दौरान उपस्थित अतिथीयो ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता, भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, सर्वोच्च बलिदान और राष्ट्रनिष्ठ समर्पण को नमन करने के लिए समर्पित है। देश में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उत्साह का माहौल है।

लक्ष्मण चौक वासियो ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है और नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।

तिरंगा यात्रा में विधायक श्रीमती सविता कपूर,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडिर,सोसाइटी अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,महामंत्री  प्रदीप दुग्गल,मीडीया प्रभारी  सिद्धार्थ बंसल,उपाध्यक्ष विजय मालिक,कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश नौटियाल आदी भारी संख्या मे प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

 

You may have missed

Share