
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
चकराता रोड के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार का कहर देखने के बाद देहरादून के ज़िलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से सडको का निरिक्षण कर गाडीयो की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए तेज रफ्तार वाली सडको पर स्पीड ब्रेकर लगाने का फैसला लिया था जिसके चलते सी सहस्त्रधारा रोड पर भी स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है लेकिन ब्रेकर लगाने वाला ठेकेदार जिस गति से रिम्बल स्ट्रिप को लगा रहे है उसी स्पीड से खराब गुणवत्ता और गलत तरीके से लगाने के चलते ब्रेकर उखड रहे है आपको बता दे कि सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क से लेकर कुल्हान तक जगह जगह रंम्बल स्ट्रिप लगाने का काम चल रहा है लेकिन इन स्ट्रिप को चिपकाने के लिए कैमिकल का उपयोग नही किया जा रहा है केवल कीलो को ठोक कर ही काम खत्म कर रहे है जिसके कारण ब्रेकर पर गाडी गुजरने के समय तेज आवाज के साथ रिम्बल स्ट्रिप का कंपन साफ सुना जा सकता है इसी कंपन के कारण ये स्ट्रिप उखड रही है और सडक मे ठुकी हुई कील टायरो को तो जख्मी कर ही रहा है वही दूसरी और कीसी बडी दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है जब इस आशिये मे हमने ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी से बात करनी चाही तो उनका फोन व्यस्त मिला ।

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री