July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस कि निस्वार्थ सेवा ने जीता गुजरात वासी महात्मा का दिल ,गुजरात से हरिद्वार माँ का इलाज करने आई महात्मा कि नगदी से भरी झोली ढूंढ़कर महात्मा जी कि वापस l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

आज चौकी रोड बेल में एक महात्मा बालक नंद आए। उन्होंने बताया कि उनकी झोली जिसमें ₹40000/- नगदी, चांदी के कड़े, दो सिक्के और एक मोबाइल रखे थे, वह झोली गलती से किसी रिक्शे में छूट गई। बालक आनंद महाराज जो अपनी माता जी का इलाज करवाने के लिए गुजरात से हरिद्वार आए थे

 

शिकायत मिलते ही चौकी रोडिबेलवाला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संबंधित ई-रिक्शा की तलाश करते हुए आसपास के लोगों को पूछताछ की तथा ई-रिक्शा चालक आनंद सहगल को तलाशकर रिक्शे से झोली व अन्य सामान सकुशल बरामद किया। नगदी ₹40000, कड़े और मोबाइल सकुशल वापस पाकर पीड़ित द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Share