December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की थाना जानसठ पुलिस ने चोरी के अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा , चोरी करने वाले 3 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, आरोपियोंbके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण (कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये), और अवैध शस्त्र सहित फोक्सवेगन पोलो कार की बरामद।

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुज़फ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बसंल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक जानसठ श्री राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.04.2025 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को गढ़ी तिराहे से नया गांव तिराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर कोल्हू के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र व 01 कार वोक्सवेगन पोलो कार बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 25.04.2025 को वादी द्वारा थाना जानसठ पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मीरापुर मार्ग पर बस से जाते समय अज्ञात द्वारा मेरे पीली धातु के आभूषण चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 78/2025 धारा 305(7),317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना जानसठ पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.04.2025 को चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा करीब 8 माह पूर्व थानाक्षेत्र ककरौली के ग्राम बेहडा सादात में फर्नीचर की दुकान से करीब 20 हजार रुपये चोरी करने की घटना भी कारित की गयी थी।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* राशिद पुत्र जमील निवासी मौ० कुरैशी वासुदेव मन्दिर के पास थाना अमरोहा कोतवाली, अमरोहा।

*2.* शकील पुत्र छोटे निवासी मौ० कुरैशी वासुदेव मन्दिर के पास थाना अमरोहा कोतवाली, अमरोहा।

*3.* वसीम अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी मौ० कुरैशी वासुदेव मन्दिर के पास थाना अमरोहा कोतवाली, अमरोहा।

 

*बरामदगी का विवरण-*

✅ 01 जोडी कंगन पीली धातु।

✅ 02 जोडी टोप्स (झुमके) पीली धातु।

✅ 01 अंगूठी पीली धातु

(उपरोक्त सामान मु0अ0सं0 78/2025 धारा 305(7),317(2) बीएनएस से सम्बन्धित है जिसकी कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये है)

✅ 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

✅ 01 कार फोक्सवेेगन पोलो नम्बर डीएल 06 सीजे 8719

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

*1.* श्री उ0नि0 धर्मवीर कर्दम थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

*2.* श्री उ0नि0 मोहित तेवतिया थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

*3.* है०का0 207 अमित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

*4.* का0 1032 अनुज कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

*5.* का0 2288 हरीश कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

*6.* का0 2289 नितिन कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share