राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।जिसके अनुपालन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.04.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया जो बरातियों से भरी हुई थी तथा बस चालक शराब के नशे में मदहोश प्रतीत हो रहा था। एल्को मीटर से जांच के पश्चात बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर बस को एम0वी0 एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही चालक के डी एल की निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। पौड़ी पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
*नाम पता बस चालक*
बलराम पुत्र रतिराम, निवासी- दलमोटा रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल-(वाहन संख्या UK11PA0105 (बस)
More Stories
साथी फाउंडेशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की मुलाक़ात, सहस्त्रधारा की घाटियों में जल्द लाइट लगाने का दिया आश्वान !
परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओ को रोकने और दुर्घटना के उपरांत घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम, सन 2030 तक सड़क दुर्घनाओ को 50 % कम करने का रखा लक्ष्य !
एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण !