June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

धर्म नगरी हरिद्वार में दहला देने वाली वारदात: चार साल की मासूम की हत्या, दरिंदगी की आशंका।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

धर्म नगरी हरिद्वार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। रोड़ी बेलवाल क्षेत्र से लापता चार साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है। शव की हालत को देखते हुए दरिंदगी किए जाने की आशंका जताई जा रही है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने वारदात के जल्द ही खुलासे के निर्देश दिए है।गुरुवार को रोड़ी बेलवाल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति ने चौकी पहुंच कर सूचना दी कि 13 मई से उसकी चार साल की बेटी लापता है।पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू की,शुक्रवार की सुबह पिता खुद ही अपनी बेटी का शव लेकर चौकी पहुंचा।पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह बेटी को ढूंढते हुए मनसा देवी टनल में पहुंचा तो उसे एक कोने में उसकी बेटी का शव पड़ा मिला।पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोंट कर हत्या किए जाने की बात नजर आ रही है।आशंका जताई जा रही है कि मासूम दरिंदगी का भी शिकार हुई है,यद्यपि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि मासूम के साथ दरिंदगी की गई थी या नहीं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। एस एस पी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। यह वारदात न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर रही है।

You may have missed

Share