सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
आज एक व्यक्ति जिसका नाम सरप्रीत सिंह निवासी आवास विकास हल्द्वानी अपने *ऑटो संख्या:–UK04TA8876* को मंगलपडाव पर सड़क किनारे लगाकर सब्जी मंडी की तरफ अपना घरेलू सामान लेने चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि ऑटो उस स्थान से गायब है। काफी खोजबीन करी पर नहीं मिल सका। फिर ऑटो स्वामी निकटतम चौकी मंगलपड़ाव पहुंचा और पुलिस को घटना का वृतांत सुनाया। चौकी मंगलपड़ाव पर उस समय ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी खोजबीन की और हल्द्वानी कंट्रोल रूम के कमांड कंट्रोल सेंटर की टीम से संपर्क किया। कमांड सेंटर (सीसीटीवी) पर ड्यूटी पर नियुक्त *कानि0 रोहित कुमार* ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV खंगाले और आखिर ऑटो को मात्र 1.30 घंटे में ढूंढ निकाला। *ऑटो स्वामी सरप्रीत ने नैनीताल पुलिस का सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।* स्थानीय लोगों और टेंपो चालकों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,