August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल मे दिखाई दिया तीसरी आंख का कमाल,मात्र डेढ घंटे मे चोरी गया आटो किया बरामद, आटो मालिक बोला “धन्यावाद नैनीताल पुलिस ” देखे विडियो।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

आज एक व्यक्ति जिसका नाम सरप्रीत सिंह निवासी आवास विकास हल्द्वानी अपने *ऑटो संख्या:–UK04TA8876* को मंगलपडाव पर सड़क किनारे लगाकर सब्जी मंडी की तरफ अपना घरेलू सामान लेने चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि ऑटो उस स्थान से गायब है। काफी खोजबीन करी पर नहीं मिल सका। फिर ऑटो स्वामी निकटतम चौकी मंगलपड़ाव पहुंचा और पुलिस को घटना का वृतांत सुनाया। चौकी मंगलपड़ाव पर उस समय ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी खोजबीन की और हल्द्वानी कंट्रोल रूम के कमांड कंट्रोल सेंटर की टीम से संपर्क किया। कमांड सेंटर (सीसीटीवी) पर ड्यूटी पर नियुक्त *कानि0 रोहित कुमार* ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV खंगाले और आखिर ऑटो को मात्र 1.30 घंटे में ढूंढ निकाला। *ऑटो स्वामी सरप्रीत ने नैनीताल पुलिस का सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।* स्थानीय लोगों और टेंपो चालकों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।

You may have missed

Share