July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के नेता सहित एक तथाकथित पत्रकार को किया गिरफ्तार, मुकदमे मे धाराये कम कराने के नाम पर ऐठ लिये थे लाखो रूपये।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को नवाब फर्नीचर के पास से गिरफ्तार किया गया है आपको बता दे कि दिनांक 19.08.2023 को वादी इस्लाम पुत्र रिडिका निवासी दाहखेड़ी थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर ने थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण 1. आबिद चौधरी पुत्र अब्दुल करीम निवासी सुजड़ु थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व 2.आस मौहम्मद उर्फ आसू राणा पुत्र मुस्ताक निवासी लद्दावाला, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर जिनमे से एक खुद को पत्रकार और दुसरा भारतीय किसान युनियन का नेता बताता था ने वादी के विरुद्ध थाना सिखेड़ा पर पंजीकृत एक मुकदमें में गंभीर धाराऐ कम करवा कर राहत दिलाने के नाम पर वादी से 03 लाख रुपये की मांग की थी तथा लगभग 1.5 लाख रुपये लेने के बाद शेष बचे रुपये न देने पर झूठे मुकदमें में फसाने, हत्या की धमकी देने तथा मारपीट करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वरा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* आबिद चौधरी पुत्र अब्दुल करीम निवासी सुजड़ु थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* आस मौहम्मद उर्फ आसू राणा पुत्र मुस्ताक निवासी लद्दावाला, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः-*
➡️01 स्कूटी बिना नम्बर प्लेट(सीजशुदा)।
➡️02 मोबाईल(घटना में प्रयुक्त)।

*गिरफ्तार अभियुक्त आबिद चौधरी उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 152/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 500/20 धारा 120बी/195/203/379 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 488/23 धारा 386/389/323/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* व0उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिरोही थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 धर्मेन्द्र श्यौराण थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 121 रोहताश कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1033 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर,

You may have missed

Share