August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और रूड़की पुलिस के संयुक्त अभियान मे मिली बड़ी सफलता, गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया फंडाफोड़, श्री निवास होटल पर की गई छापेमारी, मे 8 महिलाए 5 पुरुषो को लिया हिरासत मे !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनाक 01.08.25 को रुड़की सिविल लाईन स्थित एक होटल सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन टीम व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल श्रीनिवास रुङकी हरिद्वार पर छापे मारी की गयी जिसमे छापेमारी के दौरान 8 महिलाएं 05 पुरुष आरोपित आपतिजनक अवस्था में व आपतिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

जिनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स 272/25 धारा 3/4/5 देह व्यापार अधिनियम में पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सेक्स रैकेट से जुड़े व्यक्तियों के सम्बन्ध म आपराधिक इंतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

मुख्य आरोपी राजा उर्फ राझों व निक्की काफी समय से अन्तर्राज्य गिरोह बनाकर हरियाणा, आसाम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, व अन्य प्रदेशो स लडकिंया लाकर रूडकी के कई होटलो ने सप्लाई की जा रही थी। तथा आरोपी राजा उर्फ राझां एंव निक्की कल्लू उर्फ दीपक 5-6 सालो से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। गिरोह से जुड़े लोगो के सम्पर्क पुलिस व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा की जा रही है।

*नाम पता आरोपी*

1- राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष निवासी पाड़ली गुज्जर रुडकी।

2- हैदर अली पुत्र बहादुर अली निवासी पूर्वी अम्बर तालाब रूडकी।

3- सिध्दान्त पुत्र सतीश निवासी ग्राम पोढोवाली वालावाली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

4- रविकान्त पुत्र अनिरुद्ध निवासी ग्राम लखनीता थाना जवरेडा।

5- लक्की पुत्र सरेश कुमार निवासी म0न0 608/20 नियर असद रोड थाना माडल टाउन पानीपत हरियाणा व 08 महिलाए बरामद की गयी।

 

*पुलिस टीम*

1.प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव

2.म०हे0का0 रीना रावत

3.का0 रनवीर

4.का0 भूपेन्द्र

5.का0 चालक विशु

6.हे0का0 राकेश (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग)

7.का0 जयराज (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग)

8.म0का0 शशिबाला (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग)

You may have missed

Share