January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डेंगू को लेकर सभी जिलाधिकारीयो को स्वास्थ्य सचिव ने जारी किये आदेश,डेंगू से निबटने के लिए जल्दी सभी तैयारीया कराये पूरी।।

आपको पता होगा कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डेंगू रोग के प्रसारण की संभावना बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोगियों के समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपचार प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। जुलाई माह के प्रारंभ से चिकित्सालयों में डेंगू रोग के लक्षण से संबंधित रोगी उपचार हेतु आने लगते हैं। कतिपय माध्यमों से यह संज्ञान में आ रहा है की डेंगू रोग जैसे लक्षणों के साथ कुछ रोगी चिकित्सालयों में आ रहे है. हालांकि वर्तमान तक किसी भी रोगी में डेंगू रोग की पुष्टि की सूचना किसी भी जनपद से प्राप्त नहीं है। अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने स्तर से अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारियों को संबंधित चिकित्सालयों में डेंगू रोग की स्पष्ट स्थिति तथा चिकित्सकीय व्यस्थाओं के अनुश्रवण तथा समीक्षा भौतिक रूप से भ्रमण कर शीघ्र अति शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि डेंगू रोग के चिकित्सकीय प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी ना रहे व चिकित्सालय प्रशासन को डेंगू उपचार प्रबंधन तंत्र को सुदृढ करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए। हम भलीभांति परिचित हैं डेंगू रोग महामारी का रूप लेने की प्रबल संभावना रखता है। मेरा आपसे आग्रह है कि आप अपने स्तर से जनपद स्तरीय अधिकारियों की व चिकित्सालय प्रशासन की नियमित समीक्षा करें वह यह भी सुनिश्चित करें कि डेंगू रोग से बचाव व नियंत्रण की गतिविधियां अनिवार्य रूप से जनपद में गतिमान रहे। आप सभी के प्रयास से विगत 03 वर्षों से राज्य में डेंगू रोग को पूर्णतया नियंत्रण में रखा गया है वह इस वर्ष भी हम आशान्वित है की डेंगू रोग का नियंत्रण आपको प्राथमिकता के आधार पर करना है।

You may have missed

Share