
राजीव शास्ती ( राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गंग नहर पटरी बहादराबाद में सड़क पर कथित तौर पर अवैध रूप से बनी एक मजार को जे सी बी से ध्वस्त कर दिया,जिसकी जानकारी मिलने पर आस पास के गांवों से मुस्लिम युवाओं ने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया जिसे पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।
समुदाय विशेष द्वारा विरोध की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नहर पटरी मार्ग को दोनो तरफ से बंद कर दिया गया था।इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने नहर पुल पर पहुंच कर मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और पी ए सी ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया किंतु प्रदर्शकारी मार्ग अवरूद्ध करने पर ऐड रहे जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांज कर उन्हे वहां से भगाया।
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि यह कार्रवाई उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेश पर संवैधानिक रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।राणा ने इस कार्रवाई को निष्पक्ष बताते हुए कहा कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा चाहे वह किसी भी समुदाय से जुड़ा हुआ हो।
क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्णतः निष्पक्ष रूप से की जा रही है।इस मौके पर राजस्व विभाग की टीम,सिंचाई विभाग की टीम,बहादराबाद थाना प्रभारी अनिल चौहान व उनकी टीम सहित पी ए सी की एक बटालियन,ज्वालापुर थाने की टीम भी हर स्थिति से निपटने के लिए मौजूद रही।

More Stories
संडे को जाम का सबब बने संडे बाजार पर डीएम सविन बंसल ने लिया बड़ा एक्शन;संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि पर किया स्थानान्तरित !
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख, सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर नफरती नारों के दम पर माहौल खराब और मारपीट करने वाला अभियुक्त जुनैद इदरीसी को किया गिरफ्तार !
टिहरी की मुनिकीरेती पुलिस ने खुले मे शराब पीने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 8 शराबीयो को थाने लेजाकर पुलिस एक्ट मे काटा चालान !