गुलदार के हमले के बाद से ही वन विभाग और पुलिस आपसी समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र मे रहने वाले लोगो को सुरक्षा का का ऐहसास कराने का लगातार प्रयास कर रहे है और गुलदार के दिखाई देने वाले क्षेत्रो मे लगातार गस्त लगाते हुए गुलदार की टोह लेने का प्रयास कर रहे है इसी कडी मे मुख्य वन संरक्षक, गढ़वाल नरेश कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी की अगुवाही में रायपुर रेंज के विभिन्न क्षेत्रों आईटी पार्क, वृन्दावन इन्क्लेव, डाण्डा लखौण्ड सिंघली, पुरूकुल चीड़ोंवाली आदि में सघन सर्च अभियान चलाया गया, एवं सुरक्षात्मक उपाय के तौर पर स्थानीय लोगों खासकर जो नदी नालों के किनारे निवास करते है उनसे बातचीत की गई एवं उन्हे जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त एक कॉलर द्वारा पुरुकुल क्षेत्र में गुलदार उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उक्त क्षेत्र में दौरा किया गया जिसमें मुख्य वन संरक्षक द्वारा उक्त व्यक्ति को गुलदार से सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया एवं वन कर्मियों को दिशा निर्देश दिये गये। दौरे के दौरान पुरूकुल क्षेत्र में टॉस नदी के किनारे कुछ व्यक्ति अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा कर पाये गये, जिन्हे मुख्य वन संरक्षक द्वारा उक्त क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही से अवगत कराया गया व उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं वन क्षेत्राधिकारी रायपुर रेंज को निर्देश दिये गये कि पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर रात्री के समय में संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से भ्रमण करने वाले व्यक्तियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाये।
वन संरक्षक यमुना वृत्त डॉ विनय भार्गव एवं प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी के द्वारा रायपुर रेंज के क्षेत्रों में 40 वन कर्मियों के दल के साथ गस्त की गई. एवं चिडोंवाली क्षेत्र में गुलदार की उपस्थिति के कोई प्रमाण नही मिलें। गुलदार को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थलों पर लगाये गये पिंजरे एवं ट्रैप कैमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशुचिकित्साधिकारी डा० दिप्ती अरोडा एवं उक्त क्षेत्रों में तैनात टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुशचिकित्साधिकारी डॉ दिप्ती अरोड़ा द्वारा गुलदार को ट्रॅक्यूलाइज कर पकड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। उक्त टीमों द्वारा निरन्तर स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार पुरूकुल गांव, डाण्डा लखौण्ड सिंघली, आईटी पार्क, पुरूकुल चीड़ोंवाली आदि क्षेत्रों में सघन गस्त की जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी द्वारा रायपुर रेंज के अंतर्गत ऐसे खाली प्लाटों जिनमें झाड़ियां उग आयी है उनके भू-स्वामियों को झाडी कटाने हेतु नोटिस देने की कार्यवाही भी की जा रही है।
उक्त के अतिरिक्त नगर निगम देहरादून द्वारा वन विभाग के अनुरोध पर रायपुर रेंज के विभिन्न क्षेत्रों के नदी-नालों के समीप घूम रहे आवारा जानवरों को हटाया जा रहा है।
More Stories
हाइटेक नक़ल माफियाओ पर पड़ी एसएसपी नैनीताल पुलिस की धोबी पँछाड़,एसएससी की परीक्षा मे नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,हल्द्वानी पुलिस और एसओंजी टीम ने नक़ल कराने वाले गिरोह के 9 मोहरो को किया गिरफ्तार !
सगे चाचा को ठिकाने लगाने वाले सन्नी अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुक़दमा हुआ दर्ज़, चैंपियन की पत्नी देवियानी सिंह ने करीब 50 लाख रूपये हड़पने का लगाया आरोप, पापी भतीजे के चक्रव्यूह मे फ़सा सन्नी का चाचा और उसका बेटा !
लगातर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर, देहरादून पुलिस ने नदी नालो के किनारे रहने वालो को किया सचेत, लाउड हैलर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की कि अपील !