देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर पंजाब नेशनल बैक की शाखा मे देर शाम करीब आठ बजे आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और राजपुर पुलिस आनन फानन मे मौकै पर पहुंच कर आग बुझाने मे लग गये प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम बैक के अंदर से धुआ निकलता देख चश्मदीद ने 112 पर आग लगने की सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडी अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच कर लाग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग की जगह बैक के अंदर धुऐ का गुब्बर ही देखने को मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के जवानो ने मास्क और आक्सीजन सिलेण्डर की मदद से बैक के अंदर जाकर अंदर का नजारा लेकर बताया कि बैक के अंदर कही भी आग जलने का नामोनिशान नही मिला लेकिन बैक के अंदर से तारो के जलने से निकलने वाले जहरीले धुऐ के चलते आस पास के क्षेत्र मे तेज गंध फैल गई जिस गंध को खत्म करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने मशीनो के सहारे धुऐ को समाप्त करने वाली मशीन का सहारा लेकर काफी हद तक जहरीले धुऐ पर काबू कर लिया फिलहाल मौके पर मौजूद पंजाब नैशनल बैक के मैनेजर अंकुर रावत ने बताया कि फिलहाल कीसी भी तरह के नुकसान का अंदाजा नही लगाया जा सकता कल सुबह स्टाफ के आने के बाद ही कुछ बता पाया जा सकता है ।


More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री