December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पंजाब नैशनल बैक मे शार्ट सर्किट के चलते लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाडिया जुटी आग बुझाने मे, आधुनिक तकनीक का भी लिया जा रहा है सहयोग।

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर पंजाब नेशनल बैक की शाखा मे देर शाम करीब आठ बजे आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और राजपुर पुलिस आनन फानन मे मौकै पर पहुंच कर आग बुझाने मे लग गये प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम बैक के अंदर से धुआ निकलता देख चश्मदीद ने 112 पर आग लगने की सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडी अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच कर लाग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग की जगह बैक के अंदर धुऐ का गुब्बर ही देखने को मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के जवानो ने मास्क और आक्सीजन सिलेण्डर की मदद से बैक के अंदर जाकर अंदर का नजारा लेकर बताया कि बैक के अंदर कही भी आग जलने का नामोनिशान नही मिला लेकिन बैक के अंदर से तारो के जलने से निकलने वाले जहरीले धुऐ के चलते आस पास के क्षेत्र मे तेज गंध फैल गई जिस गंध को खत्म करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने मशीनो के सहारे धुऐ को समाप्त करने वाली मशीन का सहारा लेकर काफी हद तक जहरीले धुऐ पर काबू कर लिया फिलहाल मौके पर मौजूद पंजाब नैशनल बैक के मैनेजर अंकुर रावत ने बताया कि फिलहाल कीसी भी तरह के नुकसान का अंदाजा नही लगाया जा सकता कल सुबह स्टाफ के आने के बाद ही कुछ बता पाया जा सकता है ।

You may have missed

Share