November 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशे के खिलाफ पुलिस की सख़्ती का दिखा असर, प्रेम नगर के निजी संस्थान मे पुलिस, प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया औचक निरीक्षण, 17 छात्र- छात्राओं का ड्रग्स किट से रेन्डमली यूरिन टेस्ट मे सभी हुए पास !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित हास्टल/पीजी एवं छात्र/छात्राओं के आवागमन वाले स्थानों पर स्थित दुकानों पर नशे की सामग्री बेचे जाने के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, प्रशासन तथा डाक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा बिधौली स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया।

उक्त अभियान के दौरान बिधौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजि शिक्षण सस्थांन में पढने वाले सभी छात्र छात्राओं से पूर्व में ही एडमिशन के दौरान उनका ड्रग्स टेस्ट कराये जाने हेतु कन्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे। जिसके क्रम मे दिनांक 08-10-25 को *पुलिस, प्रशासन तथा डाक्टरों की सयुक्त टीम* द्वारा बिधौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजि शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण किया गया। संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में से 17 छात्र-छात्राओं का ड्रग्स किट से रेन्डमली यूरिन टेस्ट किया गया। टेस्ट के उपरान्त सभी छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई। दून पुलिस द्वारा नशे मे लिप्त छात्र-छात्राओं को स्पष्ट संदेश कि या तो नशे का परित्याग करें अन्यथा कडी कार्यवाही हेतु तैयार रहें। अभियान के दौरान शिक्षण संस्थान में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं को भी नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में अन्य शिक्षण संस्थानो में भी औचक निरीक्षण की कार्यवाही जल्द अमल में लाई जायेगी।

अभियान के दौरान *उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, तहसीलदार विकासनगर, एडीशन सीएमओ, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन आदि* मौजूद रहे।

You may have missed

Share