उ
*नशीली दवाइयों सहित एक अभियुक्त धर दबोचा*
*कोतवाली मंगलौर*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में दिनाक 29-11-22 को चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
*नाम पता अभियुक्त*-
1. जावेद पुत्र अहमद हसन निवासी मौहल्ला बंदरटोल थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
*बरामदगी*
62 पत्ते Alprazolam tablet alpraeam 0.5
20 पत्ते Alprazolam tablet TIZA-9.25
(कुल 1420 टैबलेट)
*पुलिस टीम*
1 .उप श्री मनोज कठैत
2.कॉन्स्टेबल 267 मनोज मिनान
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त