March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी ने कोटद्वार बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय पहुंचकर मनाई होलीl

 

Oplus_16908288

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार 

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र स्थित बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में आयोजित बोक्सा जनजाति के बच्चों के होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने बच्चों को विशेष भोज कराने के साथ ही उपहार भेंट कर होली की बधाई दी।पीएम जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चों ने खुशी जाहिर की। बच्चों ने जिलाधिकारी का होली के रंगों से तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही बच्चों के लिए किए गए विशेष भोज प्रबंध हेतु बच्चों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक बच्चों को होली की बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चस्तरीय शिक्षा का हकदार है। हर बच्चा पढ़ लिख कर अपनी इच्छा के मुताबिक जीवन स्तर को बेहतर बना सके, इस लिए बच्चों के भविष्य को लेकर निरंतर काउंसलिंग की आवश्यकता है। उन्होंने उप जिलाधिकारी कोटद्वार को निर्देश दिए कि बोक्सा समुदाय के बच्चों को शिक्षण क्षेत्र में आने वाली किसी भी संभावित रुकावट को दूर करने व कैरियर काउंसिलिंग के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को काउंसलर के तौर पर दायित्व आवंटित करना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा हमें पारखी बनाती है, इससे हम अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ प्रदेश व देश की तरक्की के लिए नए-नए विकल्पों को तलाश सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज व विकास की मूल धारा से पीछे रह चुके हमारे बच्चों को मुख्य धारा में वापस लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि उनके लिए शिक्षण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बोक्सा जनजाति समुदाय के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर इस पीढ़ी के बच्चों के सुनहरे भविष्य के निर्धारण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद, बोक्सा समुदाय की प्रतिनिधि श्रीमती प्रभा, प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष मणीराम शर्मा, अनिल बहुगुणा सहित तीन सौ से अधिक बच्चे व क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

 

Share