उत्तराखण्ड में मच्छर जनित रोग डेंगू एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। उत्तराखण्ड राज्य में डेंगू रोग को Notifiable Disease घोषित करने की अधिसूचना ‘उत्तराखण्ड महामारी (मलेरिया एवं डेंगू ) विनिमय 2019’ दिनांक 27 सितम्बर 2019 को जारी की जा चुकी है। 2- दिनांक 25.08.2023 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के समस्त पैथोलॉजिस्ट के साथ डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम से सम्बंधित बैठक में सर्वसम्मति से डेंगू जांच दरें निर्धारित किये जाने सम्बंधी सहमति प्राप्त हुई है।
3- अतः आपसे अनुरोध है कि डेंगू रोग के कार्ड एवं एलाइजा आदि की जांच जनहित में निम्नानुसार दरों पर समस्त प्रयोगशालाओं / चिकित्सालयों में किये जाने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही एंव डेंगू केसों की प्रतिदिन की सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के आई०डी०एस०पी० प्रकोष्ठ की ई-मेल idspdehradun@gmail.com पर प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि डेंगू रेपिड जांच एंव एलाइजा ( ELISA ) जांच की निर्धारित दरों की रेट लिस्ट अपन-अपने चिकित्सालयों / पैथोलाजी लैब में चस्पा करेंगें एवं इसी के अनुसार ही जनमानस से डेंगू जांच शुल्क लेंगें।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !