July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डालानवाला पुलिस ने नगर निगम की गाड़ी के दो कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए दे दिया था चोरी की घटना को अंजाम !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून

 देहरादून की डालनवाला पुलिस ने नगर निगम की कूड़े की गाड़ी पर कूड़ा डालने का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी फोड़ा उठाने की आड़ में राखी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डालनवाला पर वादी श्री चमन लाल कपूर निवासी 14 रायपुर कॉम्पलेक्स, रायपुर रोड, डालनवाला द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 27/28-05-2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके रायपुर स्थित निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से स्टील के पाइप, एंगिल, चैनल प्लेट आदि चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर मु0अप0सं0: 82/2025 धारा 305(1)भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना डालनवाला पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। संदिग्धों के प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक: 29-05-25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कांवेंट रोड मजार के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

 पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नगर निगम की गाडी में कूडा उठाने का कार्य करते है तथा नशे के आदी हैं। कूडा उठाने के दौरान ही उनके द्वारा उक्त निर्माणाधीन काम्प्लैक्स की रैकी की गयी तथा मौका मिलते ही अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी किये गये सामान बेचने की फिराक में थे इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-*

(1) राजकुमार पुत्र लालूराम निवासी चूनाभट्टा, रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष

(2) राहुल पुत्र रतनलाल निवासी चावला चौक, देहरादून, उम्र 23 वर्ष

 

*बरामदगी विवरण*

 

 घटना में चोरी किया गया एलुमिनियम के डोर फ्रेम व अन्य सामान

 

*पुलिस टीम :-*

 

01- उ0नि0 जयपाल सिंह, 

02- कानि0 विजय, 

03- का0 विनय कुमार, 

04- कां0 संदीप कुमार,

You may have missed

Share