विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*01: थाना प्रेमनगर*
*01 किलो 65 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक: 29-05-2025 को प्रेमनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर चौकी विधोली गेट के पास से रद्दी कबाड़ खरीदने की आड़ में अवैध गांजे की तस्करी कर रहे एक अभियुक्त रीनूनाथ पुत्र श्री प्रकाश नाथ को 01 किलो 65 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना प्रेमनगर मे मु0अ0सं0- 100/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो आस-पास के क्षेत्र में रददी बिनने तथा कबाडी का कार्य करता है तथा स्वंय भी नशे का आदी है। कबाड़ बीनने की आड में उसके द्वारा सेलाकुई के कुछ स्थानीय नशेडियों से उक्त गांजा सस्ते दामों में खरीदा गया था, जिसे वो प्रेमनगर के आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय मजदूरों तथा आस-पास के शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
रीनूनाथ पुत्र श्री प्रकाश नाथ निवासी चोरखाला, सपेरा बस्ती, सहसपुर, देहरादून उम्र 30 वर्ष ।
*बरामदगी*
1- 01 किलो 65 ग्राम अवैध गांजा
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-16-ई-1621
*02: कोतवाली ऋषिकेश*
*678 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज*
दि0 29-05-25 को खाण्डगांव तिराहे के पास से चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सचिन रांगड पुत्र पूरण सिह रांगड को 678 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0: 259/2025 धारा 8/60/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सचिन रांगड पुत्र पूरण सिह रांगड निवासी गली न0-42 बीच गड़ी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र -37 वर्ष
*बरामद माल :-*
1- 678 ग्राम अवैध गांजा
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंण्डर संख्या : यू0के0-07-एके-5204
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |