June 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकाप्टर के टिकटो की काला बाज़ारी करने वाले दो लोगो को किया गिरफ्तार,

प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली कालाबाजारी या ओवर रेटिंग से सम्बन्धित शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडेषने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली कालाबाजारी से सम्बन्धित प्रकरणों में नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शिकायतकर्ता हिमांशु राय अग्रवाल निवासी भोपाल (मध्य प्रदेश) ने थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी कि उन्होने अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम यात्रा का प्लान बनाया तथा उनके किसी परिचित के माध्यम से श्रीनगर गढ़वाल निवासी व्यक्तियों से सम्पर्क हुआ जिनके द्वारा उनको प्रति व्यक्ति टिकट का ₹25,000 बताकर कुल ₹50,000 हजार लिये गये। उन्हें दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें इनके फोटो लगे थे तथा टिकट दिलाते हुए इसी इसी टिकट और आधार कार्ड के विवरण से यात्रा करने के लिए बताया गया। शिकायतकर्ता के साथ हुई कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी तथ्यों के आधार पर दिनांक 18.05.2025 को थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचना के दौरान जनपद पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस इत्यादि के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रश्नगत अभियोग सहित हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी सम्बन्धी अन्य अभियोग में विवेचना जारी है। 

*अभियुक्तों का विवरण:-*

 

1 वासुदेव कालरा पुत्र स्व0 श्री प्रहलाद राम कालरा निवासी कंस मर्दानी मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

2 अमित नौटियाल पुत्र श्री हर्षवर्द्धन नौटियाल, निवासी नियर वेटनरी हास्पिटल, श्रीकोट गंगनाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

 

*पुलिस टीम का विवरण: -*

1 निरीक्षक राकेश कुमार

2 उपनिरीक्षक हर्षमोहन 

3 आरक्षी राकेश 

4 आरक्षी रविन्द्र 

5 आरक्षी दीपक 

 

*सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।*

You may have missed

Share