March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा थाना यमकेश्वर क्षेत्र में समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।

 

राजेन्द्र शिवली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार 

कोटद्वार। जनपद के थाना यमकेश्वर क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा वी.वी.आई.पी ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भ्रमण एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक करते हुये कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को देने हेतु निर्देशित किया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा वीवीआईपी की सुरक्षा मापदंडों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रुट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण इस बात का ध्यान रखें की बाहर रोड़ पर कोई भी अनाधिकृत वाहन खड़ा न हो। अधिकारी व कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों और ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना करने एवं बिना उच्चाधिकारियों को बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को न छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीयों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूरे मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।

 

Share