
दिनांक 30/8/23 को सूचना मिली थी कि देवापम भट्टाचार्य पुत्र एम के भट्टाचार्य निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल की मृत्यु डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे पर हो गई है। जिनका पंचनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की गई थी। उनके परिजनों के बारे में मालूमात करने पर पता लगा कि उनकी दो बहने थी जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है, तथा दूसरी बहन जो कोलकाता में रहती हैं, सूचना दिए जाने के पश्चात भी देहरादून नहीं आई थी। क्योंकि उसकी मृतक के संबंध में कोई भी व्यक्ति अंतिम क्रिया के लिए उपस्थित नहीं हुआ था। अतः नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा उक्त देवापम भट्टाचार्य पुत्र एम के भट्टाचार्य का विधि विधान से नियम अनुसार दाह संस्कार करवाया गया।
*कर्मचारीगण*
उप निरीक्षक सतवीर भंडारी
हेड कांस्टेबल सुशील कुमार
होमगार्ड श्री कमलेश कुमार

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन