August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी की नरेन्द्र नगर पुलिस ने अवैध शराब के बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से 22 पेटी अवैध शराब की बरामद ,चुनाव मे सप्लाई करने के लिए लायी जा रही थी शराब!

 

थाना नरेन्द्र नगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए *आगामी त्रि स्तरीय चुनाव में प्रयोग* के लिए अवैध शराब की बड़ी खेप के परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

 

*गिरफ्तार व्यक्ति*

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रताप सिंह रावत पुत्र स्व0 प्यार सिंह है, जो भैंतण, फकोट थाना नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल का निवासी है।

 

*बरामदगी*

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, *जिसमें 04 पेटी हाफ सोलमेंट ब्लू, 18 पेटी क्वार्टर सोलमेंट ब्लू व्हिस्की कुल 22* पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेंट ब्लू व्हिस्की शामिल है व 01 वाहन मारुति ओमनी नम्बर UK07FL8563 कब्जा पुलिस ली गयी।

*कार्यवाही*

पुलिस ने इस मामले में धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

*पुलिस टीम*:-

उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह नेगी।

उपनिरीक्षक आमिर खान।

का0 अनिल सैनी।

हो0गा0 चालक चतर सिंह।

 

You may have missed

Share