थाना नरेन्द्र नगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए *आगामी त्रि स्तरीय चुनाव में प्रयोग* के लिए अवैध शराब की बड़ी खेप के परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार व्यक्ति*
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रताप सिंह रावत पुत्र स्व0 प्यार सिंह है, जो भैंतण, फकोट थाना नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल का निवासी है।
*बरामदगी*
पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, *जिसमें 04 पेटी हाफ सोलमेंट ब्लू, 18 पेटी क्वार्टर सोलमेंट ब्लू व्हिस्की कुल 22* पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेंट ब्लू व्हिस्की शामिल है व 01 वाहन मारुति ओमनी नम्बर UK07FL8563 कब्जा पुलिस ली गयी।
*कार्यवाही*
पुलिस ने इस मामले में धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
*पुलिस टीम*:-
उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह नेगी।
उपनिरीक्षक आमिर खान।
का0 अनिल सैनी।
हो0गा0 चालक चतर सिंह।
More Stories
देहरादून की दोईवाला पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी के कब्ज़े से लाखो रुपयों की अवैध स्मैक हुईं बरामद, गिरफ्तार आरोपी पहले नशे कि तस्करी मे खा चूका है जेल की रोटी !
एसएसपी की गुप्त सुचना पर एस टी एफ और प्रेमनगर पुलिस ने अवैध कैसीनो का किया पर्दाफाश,मकान मालिक सहित जुआ खेल रहे 12 लोगो को किया गिरफ्तार, जंगल मे घर बना कर खेल रहे थे विदेश की तर्ज़ पर जुआ !
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!