वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वारंटियों के धर पकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुपुलिसधिक एवं *क्षेत्राधिकारी चंबा महोदय* के निर्देशन में आज 07/02/2024 को थाना चंबा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी संबंधित फौजदारी वाद संख्या 15/2024 में लंबे समय से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को फलसंरक्षण गजा रोड़ बुरांश बाड़ी पीडब्लूडी के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों को बाद मेडिकल परीक्षण के मा0 न्यायालय में पेश हेतु भेजा गया।
*नाम पता वारंटी*
1. हरीश पुत्र ज्योति उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गुनोगी पोस्ट चोपड़ियाल गांव पट्टी बमुण्ड चम्बा टि0ग0
2. गिरीश प्रसाद पुत्र मोहन लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी पो0 चम्बा पट्टी मनियार थाना चंबा टिहरी गढ़वाल
*पुलिस टीम*
1.उ.नि. रविकुमार
2. हे का सचिन
3. का सतीश ।
More Stories
जानलेवा हमले के आरोपी 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
टिहरी पुलिस ने टारजन गैंग के वांछित 15,000₹ के इनामी आरोपी को सोनीपत हरियाणा से किया गिरफ़्तार।
मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैल्यूचैन सिस्टम को बनाया जाए मजबूत