वादी मुरारी सिंह निवासी बटवलधार थत्युड़ जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा दिनांक 24.01.25 को थाना चंबा में आकर अपनी पत्नी किरण देवी अपने मायके सतेंगल आनंदचौक थाना चम्बा से दिनांक 21.01.25 को बिना बताए कहीं चली गई के संबंध में तहरीर दी गई थी, जिस पर थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी आयुष अग्रवाल, SSP जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया* जिस पर चंबा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा किरण देवी उपरोक्त को सुरागरसी पतारसी करने पर ISBT के पास देखा गया। जिसको चंबा पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 28.01.2025 आइएसबीटी देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने टिहरी पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम*
1.उ.नि. रामनरेश शर्मा प्रभारी चौकी कुमालड़ा
2.अ.उ.नि धीरेन्द्र नेगी
3.म.हे.का. सुरमीत कौर थाना चंबा।
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास