टिहरी पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना *कीर्तिनगर* पर साइबर धोखाधड़ी के संबंध में वादी श्री सौरभ कुमार पुत्र श्री कुशला नन्द बड़ोनी, निवासी ग्राम बरसौली, थाना कीर्तिनगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।
🔷 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर कुल ₹5,50,000/- की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली गई थी
🔷प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा* *साइबर सेल* को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
🔷विवेचना के दौरान साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण एवं बैंक खातों के विवरण के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त धनराशि में से ₹1,50,000/- वादी के खातों से अभियुक्त अर्पित जैन पुत्र विनोद जैन उम्र 32 वर्ष, निवासी 203, राजलक्ष्मी टावर, थाना द्वारिकापुरी, इंदौर (म.प्र.) के नाम पंजीकृत यूको बैंक, में ट्रांसफर की गई थी, जो “वैष्णवी ट्रेडिंग कम्पनी” के नाम से संचालित है।
🔷प्राप्त तकनीकी एवं बैंकिंग साक्ष्यों के आधार पर साईबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए *दिनांक 06.06.2025 को अभियुक्त को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित थाना द्वारिकापुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया*।
🔷 गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त *मोबाइल फोन भी अभियुक्त के कब्जे से* बरामद किया गया।
🔷 बैंक स्टेटमेंट की जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि उपरोक्त अभियुक्त के खाते से पिछले एक माह में *लगभग ₹3 करोड़* का संदिग्ध लेन-देन किया गया है।, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
🔷 अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, , जनपद टिहरी गढ़वाल के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
🔷चूंकि इंदौर से कीर्तिनगर की दूरी लगभग 1200 कि.मी. है, अतः अभियुक्त के विरुद्ध 48 घंटे का ट्रांजिट रिमांड विधिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त किया गया है।
*जनपद पुलिस की अपील* –
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आम जनता से यह अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार के निवेश या लाभ के प्रलोभन में आकर बिना पुष्टि के कोई लेन-देन न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दें।
*नाम पता अभियुक्त*
अर्पित जैन पुत्र विनोद जैन उम्र 32 वर्ष, निवासी 203, राजलक्ष्मी टावर, थाना द्वारिकापुरी, इंदौर (म.प्र.) के नाम पंजीकृत
*पुलिस टीम*
SI अरुण त्यागी साइबर सेल
CT मयंक बलूनी
CT अजयवीर
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!